Samsung Budget Phones

Tuesday, 8 September 2020

रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहन के खिलाफ दर्ज कराई FIR

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एक और नया मोड़ आ गया है. मामले में आरोपी रिया चक्रवर्ती जिनके ऊपर खुद गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है उन्होंने सोमवार देर रात बांद्रा पुलिस थाने में FIR दर्ज करवाया है. FIR में सुशांत की बहन प्रियंका सिंह, मीतु सिंह, और डॉक्टर तरुण कुमार को आरोपी बनाया गया है. रिया से सोमवार को NCB ने ड्रग्स मामले 8 घंटे पूछताछ की शाम 6 बजे NCB दफ़्तर से निकलने के बाद रिया चक्रवर्ती अपने घर ना जाकर सीधे बान्द्रा पुलिस थाने पहुंच गई. रिया थाने में करीब 6 घन्टे रहीं. FIR लिखे जाने के बाद रात 12बजकर 50 मिनट वो अपने घर गईं.

from Videos https://ift.tt/3i7Ptji

No comments:

Post a Comment

Republic Day Parade 2026: Rafale दहाड़ा, आकाश को चीर गए Sukhoi, Air Force का ऑपरेशन सिंदूर फॉर्मेशन

देश में आज 77वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर कर्तव्य पथ पर परेड हुई. कर्तव्य पथ पर वायुसेना का शौर्य भी देखने को मिला. इस दौरान...