Samsung Budget Phones

Tuesday, 3 September 2024

Manipur: संकटग्रस्त मणिपुर में ड्रोन से बम गिराया, कितना बड़ा खतरा!

मई 2023 में जब झड़पें शुरू हुईं थी उससे पहले कई लोग व्यक्तिगत उपयोग के लिए ड्रोन उड़ा रहे थे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो अपलोड करना उनका मकसद था, लेकिन जातीय हिंसा शुरू होने के बाद उनका उपयोग बदल गया है.संकटग्रस्त मणिपुर में पहली बार बम गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल देखा गया है, जो मैतेई समुदाय और कुकी जनजातियों के बीच जातीय हिंसा से प्रभावित राज्य में एक बड़ी वृद्धि का संकेत है. इससे पहले  ड्रोन का इस्तेमाल सिर्फ नज़र रखने के लिए किया जाता था.
मणिपुर पुलिस ने रविवार को कहा कि संदिग्ध कुकी विद्रोहियों ने हाई-टेक ड्रोन का उपयोग करके आरपीजी (रॉकेट-चालित ग्रेनेड) से गोलीबारी की. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों और नागरिकों पर बम गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल "गंभीर तनाव वृद्धि" को दर्शाता है. ऐसे हालातों में में सवाल ये है कि विद्रोहियों के पास ड्रोन आया कहां से और साथ ही अटैक के बाद सुरक्षा पर भी खतरा मंडराने लगा है.



from Videos https://ift.tt/2RZ7A5k

No comments:

Post a Comment

Reel बनाने के चक्कर में युवक ने जोखिम में डाली जान, Track पर लेटकर बनाया वीडियो

  आजकल सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ में कई लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. रील बनाने का जुनून इतना बढ़ गया है कि लोग यह भूल जा रहे...