अहमदाबाद विमान हादसे पर आज नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान बताया कि '650 फीट की ऊंचाई पर विमान में खराबी आई थी. पायलट ने इमरजेंसी कॉल दी थी. हादसा दोपहर को 1 बजकर 40 मिनट पर हुआ था.' नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने बताया कि विमान एयरपोर्ट से दो किलोमीटर की दूरी पर क्रैश हुआ था. हमें हादसे की जानकारी दो बजे लगी थी. जबकि आग पर शाम को 6 बजे काबू पाया गया. इस हादसे की जांच के लिए हाईलेवल कमेटी का गठन किया गया है. हमें कल शाम (शुक्रवार) को 5 बजे हादसे वाली जगह से ब्लैक बॉक्स मिला था. जिसकी जांच अभी की जानी है. हादसे की वजह सामने आने में अभी समय लग सकता है.
from Videos https://ift.tt/rKUo7NF
No comments:
Post a Comment