Samsung Budget Phones

Saturday, 14 June 2025

Ahmedabad Plane Crash: '650 फीट की ऊंचाई पर विमान में खराबी आई', नागरिक उड्डयन मंत्रालय | Air India

अहमदाबाद विमान हादसे पर आज नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान बताया कि '650 फीट की ऊंचाई पर विमान में खराबी आई थी. पायलट ने इमरजेंसी कॉल दी थी. हादसा दोपहर को 1 बजकर 40 मिनट पर हुआ था.' नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने बताया कि विमान एयरपोर्ट से दो किलोमीटर की दूरी पर क्रैश हुआ था. हमें हादसे की जानकारी दो बजे लगी थी. जबकि आग पर शाम को 6 बजे काबू पाया गया. इस हादसे की जांच के लिए हाईलेवल कमेटी का गठन किया गया है. हमें कल शाम (शुक्रवार) को 5 बजे हादसे वाली जगह से ब्लैक बॉक्स मिला था. जिसकी जांच अभी की जानी है. हादसे की वजह सामने आने में अभी समय लग सकता है.



from Videos https://ift.tt/rKUo7NF

No comments:

Post a Comment

Chandra Grahan 2025: सूतक काल में क्या करें, क्या नहीं? | Sutak Kaal | Lunar Eclipse

Chandra Grahan Time 7 September 2025: साल 2025 का आखिरी चंद्र ग्रहण आज भाद्रपद पूर्णिमा 07 सितंबर 2025, रविवार को लगने जा रहा है. यह चंद्र ग...