Samsung Budget Phones

Sunday, 30 December 2018

छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री ने IAS अफसर को दी चेतावनी

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार में मंत्री बने हुए जय सिंह अग्रवाल को अभी 72 घंटे भी ठीक से गुजरे नहीं थे कि पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. अब ये सत्ता की सनक थी या फिर कुर्सी पाने की खुमारी, लेकिन जिस अंदाज में मंत्रीजी ने IAS अफसरों को धमकाना शुरू किया, वो वाकई में चौकाने वाला था. सूबे के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कोरबा में शनिवार को पत्रकारों से मुखातिब थे. सवालों का सिलसिला शुरू हुआ, तभी एक सवाल पर मंत्रीजी आईएएस अफसर पी दयानंद पर बिफर पड़े. दरअसल, जब पी दयानंद कोरबा के कलेक्टर थे, उस दौरान उन्होंने जयसिंह अग्रवाल के खिलाफ मिली शिकायतों पर कार्रवाई की थी. लिहाजा, अब मंत्री बनने के बाद जयसिंह अग्रवाल अपनी पुरानी खुन्नस को सबके सामने जाहिर करते हुए बोले- “IAS पी.दयानंद सबसे बड़ा भ्रष्ट कलेक्टर है और मेरे टारगेट में है”

from Videos http://bit.ly/2SsHHn9

No comments:

Post a Comment

Putin News | Putin Burns West In His Explosive Interview Ahead of Trump's Tariff Ultimatum

Putin News | Putin Burns West In His Explosive Interview Ahead of Trump's Tariff Ultimatum In a recent interview, Putin has claimed that...