साहिल की नानी ने बताया कि साहिल को दो तरह का नशा हो गया था - एक नशा तो दवाई का था और दूसरा नशा महिलाओं का था। उन्होंने कहा कि ये शायद उसी वजह से हुआ। मेरठ के जेल सुपरिटेंडेंट डॉ. वीरेश राज शर्मा ने कहा कि साहिल की नानी ने सही तरीके से मिलने के लिए पर्ची बनाई थी। जेल के नियमों के अनुसार परिवार के लोग मिल सकते हैं, और नानी भी इसमें आती हैं, इसलिए उन्हें मिलने दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि जेल में साहिल के साथ किसी तरह की पिटाई या गलत व्यवहार नहीं हुआ है। अभी साहिल को कोई काम नहीं दिया गया है, क्योंकि उसे 10 दिन बाद ही किसी काम में शामिल किया जाएगा।
from Videos https://ift.tt/81QlsUe
No comments:
Post a Comment