Samsung Budget Phones

Thursday, 29 November 2018

अपनी मांगों को लेकर दिल्ली पहुंचे लाखों किसान

अपनी मांगों के लेकर विभिन्न राज्यों के किसान एक बार फिर दिल्ली पहुंचने शुरू हो गए हैं. यहां वह एक बार फिर केंद्र सरकार की घेराबंदी करेंगे. किसान इस बार सिर्फ दो मांगों को लेकर यह आंदोलन कर रहे हैं. उनकी पहली मांग है कि उन्हें कर्ज से पूरी तरह मुक्ति दी जाए और दूसरी अपनी दूसरी मांग में फसलों की लागत का डेढ़ गुना मुआवजा चाहते हैं. दिल्ली में 29 और 30 नवंबर को होने जा रहे किसान मुक्ति मार्च के लिए स्वराज इंडिया से जुड़े हजारों किसान आंदोलनकारी दिल्ली के बिजवासन इलाके में में बुधवार से ही पहुंचने लगे हैं. देशभर से आए किसान 29 नवंबर की सुबह बिजवासन से 26 किलोमीटर पैदल मार्च करते हुए शाम पांच बजे तक रामलीला मैदान पहुंचेंगे और 30 नवंबर को सुबह संसद की ओर मार्च करेंगे.

from Videos https://ift.tt/2r9Qj67

No comments:

Post a Comment

Pope Francis Death | Video Shows Sealing of Pope Francis' Papal Apartments After his Death

Pope Francis Death | Video Shows Sealing of Pope Francis' Papal Apartments After his Death from Videos https://ift.tt/ktl0pZa